Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण का कार्य हुआ पूरा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। एनसीआरटीसी द्वारा मेवला फ्लाईओवर (अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु) पर कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। शॉप्रिक्स मॉल के करीब बने शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन से आगे बेगमपुल की तरफ मेवला फ्लाईओवर है। इस फ्लाईओवर के एक तरफ (दिल्ली की तरफ) की सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया है, जिस पर यातायात सुगमता से चल रहा है। बेगमपुल की तरफ जाने वाली सड़क भी लगभग तैयार कर दी गई है, जो जल्द ही जनता को इस्तेमाल करने के लिए मिलेगी।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर सिविल निर्माण के दौरान सड़कों के रख-रखाव की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी की है। इसी के चलते एनसीआरटीसी समय-समय पर सड़कों का रखरखाव करती रही है। हाल ही में मेवला फ्लाईओवर (अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु) पर सड़क की स्थिति को देखकर स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से सामंजस्य के साथ एनसीआरटीसी ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया। इस फ्लाईओवर पर एक तरफ (दिल्ली की ओर आने वाली) सड़क का निर्माण पूरा किया जा चुका है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में बेगमपुल की तरफ वाली सड़क का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके बाद लोगों को पहले से भी बेहतर रोड मिलेगी। लोगों को कम से कम असुविधा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सड़क का निर्माण कार्य सिर्फ रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच ही किया जा रहा है। इस दौरान पहले मशीनों की मदद से ऊपरी परत को उतारा जाता है, जिसे मिलिंग प्रक्रिया कहते हैं। इसके बाद सड़क पर बिटूमिनस कारपेटिंग करते हुए उच्च गुणवत्ता की सड़क का निर्माण किया जाता है।

वाहन चालकों की सुरक्षा का रखा जाता है ध्यान

रात के समय सड़क निर्माण के दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाता है। यातायात के सुचारू आवागमन के लिए एनसीआरटीसी की ओर से प्रकाश की बेहतर व्यवस्था करता है, जिसकी रात में जरूरत होती है। इसी के साथ ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाते हैं। ये ट्रैफिक मार्शल लाल व हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग बैटन के साथ लैस होते हैं व स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात व्यवस्था संभालते हैं। वहीं, क्रैश बैरियर भी लगाए जाते हैं।

अंतिम चरण में है निर्माण कार्य

दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर तमाम कार्य अब अपने अंतिम चरण में हैं। मेरठ में एलिवेटेड वायाडक्ट और टनल निर्माण पहले ही पूर्ण किया जा चुका है। फिलहाल स्टेशनों पर फिनिशिंग आदि से जुड़े कार्य तीव्र गति से जारी हैं। मेरठवासियों को शहर में नमो भारत के अलावा मेट्रो सेवा भी मिलेगी और तय समयसीमा से इस पूरी परियोजना को संचालित करने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here