डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन डिजिटल इंडिया थीम के अंतर्गत कार्यक्रम कराए गए।
सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं
नेहा नागर, शगुन, भूमिका मुस्कान, खुशी, लेखिता आदि के द्वारा शिविर स्थल की साफ-सफाई
की गई। इसके पश्चात मानसी, सविता, सपना के द्वारा सभी को दैनिक प्रार्थना, लक्ष्य गीत
आदि कराया गया। तत्पश्चात स्वयंसेविका लेखिता, नेहा, कीर्ति तथा पारूल ने सभी स्वयंसेविकाओं
को योग कराया। शिविर में अतिथि वक्ता के रूप में कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय
की वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता जूही नाज उपस्थित थी। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को डिजिटल
इंडिया विषय से अवगत कराया तथा इसका महत्व बताया। अंतिम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने
स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली तथा आसपास के इलाकों में रैली के माध्यम से लोगों को
स्वच्छता का संदेश दिया एवं जागरूक किया। संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.
पूजा राय के द्वारा किया गया। आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति
का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment