Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 1, 2025

दीवान ग्लोबल स्कूल हापुड़ में इवेंट किया संपन्न

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अत बंदे फिल्म के बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर टिंकू वैद ने अपनी कोरियोग्राफी में दीवान ग्लोबल स्कूल हापुड़ का इवेंट किया संपन्न।

बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर टिंकू वैद ने दीवान ग्लोबल स्कूल हापुड़ में अपनी डांस कोरियोग्राफी में डांस इवेंट सम्पन्न किया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं व समस्तगणों को अपने नृत्य से आकर्षित किया। विभिन्न विभिन्न प्रकार कि डांस परफार्मेंस बच्चों के द्वारा दिखाई गई। बातचीत के दौरान डांस कोरियोग्राफर टिंकू वैद ने बताया कि यह दायित्व उनको दीवान ग्लोबल पब्लिक स्कूल की तरफ से दिया गया था।जिसको उन्होंने अपनी तरफ से बखूबी निभाया। हाल ही में भी वह बहुत सारे इवेंट सम्पन्न कर चुके हैं। इसको भी बहुत शानदार तरीके से सम्पन्न किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here