Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 1, 2025

एनएसडीसी ने की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 'भविष्य कौशल केंद्र' की स्थापना

 


शाहिद खान/राहुल गौतम

नित्य संदेश, मेरठ। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) में एनएसडीसी अकादमी के तहत 'भविष्य कौशल केंद्र' की स्थापना कर रहा है। इस अत्याधुनिक केंद्र के माध्यम से युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), हेल्थकेयर/पैरामेडिकल और भाषाओं जैसे नए तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्पोर्ट्स फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड लीजर स्किल्स काउंसिल (SPEFL-SC) भी CSR योजनाओं के तहत एक निर्माण एवं प्रशिक्षण सुविधा स्थापित कर रहा है। शनिवार को कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में विश्वविद्यालय परिसर में दो समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए।

पहला समझौता ज्ञापन NSDC के CEO एवं MD श्रीवेद मणि तिवारी और CCSU की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के बीच हस्ताक्षरित हुआ, जिसका उद्देश्य मुख्यधारा की शिक्षा में कौशल विकास को एकीकृत करना है। दूसरा समझौता SPEFL-SC के CEO तहसीन जाहिद और प्रो. संगीता शुक्ला के बीच हुआ, जो स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 600 महिलाओं को बैडमिंटन रैकेट और शटल कॉक के निर्माण-केंद्रित प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए किया गया। इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा, "मेरठ में 'भविष्य कौशल केंद्र' की स्थापना छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर, मशीन लर्निंग जैसे नए जमाने के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी। इस तरह की पहल से छात्रों को नई तकनीकों में कुशल बनाया जाएगा, जिससे वे उद्योगों में अपनी पहचान बना सकेंगे।" इस साझेदारी का उद्देश्य हाई-डिमांड सेक्टरों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना और कौशल-आधारित कार्यक्रमों को अकादमिक पाठ्यक्रमों से जोड़कर रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। यह 'स्किल इंडिया डिजिटल हब' (SIDH), 'NSDC JobX' और 'NSDC इंटरनेशनल' का उपयोग करके भारत और विदेशों में कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।

NSDC के CEO एवं MD ने ये कहा

NSDC के CEO एवं MD श्रीवेद मणि तिवारी ने कहा, "तेजी से विकसित होती तकनीकों के बीच भविष्य की कार्यबल को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रदान करना आवश्यक है। 'भविष्य कौशल केंद्र' टेक और नॉन-टेक दोनों क्षेत्रों में उन्नत कौशल प्रदान करेगा, जिसमें हेल्थकेयर और पैरामेडिक टेक्नोलॉजी, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों के लिए भाषा पाठ्यक्रम शामिल होंगे।"

सीसीएसयू की कुलपति ने ये कहा

CCSU की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा, "कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह समझौता बहुत महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय परिसर में शटलॉक निर्माण केंद्र की स्थापना से नई रोजगार संभावनाएं उत्पन्न होंगी और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। हमारा लक्ष्य महिलाओं को आधुनिक तकनीकों और पारंपरिक कौशलों में प्रशिक्षित करना है, जिससे वे उद्योगों से जुड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें।"

भविष्य कौशल केंद्र: मेरठ को कौशल विकास का हब बनाने की दिशा में कदम

NSDC द्वारा देशभर में 50 'भविष्य कौशल केंद्र' स्थापित करने की योजना के तहत मेरठ में यह केंद्र उभरती तकनीकों में छात्रों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण देगा। यह केंद्र मेरठ को कौशल विकास, नवाचार और रोजगार का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने में सहायक होगा और इंडस्ट्री 4.0 के लिए भारत की कार्यबल तैयार करेगा। इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी है कि छात्रों को उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उद्योग से जुड़े कौशल प्राप्त करने पर अकादमिक क्रेडिट भी मिलेगा। यह केंद्र एक व्यापक प्रशिक्षण सुविधा के रूप में कार्य करेगा, जहां छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण, विशेष प्रमाणपत्र और सीधे उद्योग से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

SPEFL-SC द्वारा स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना

HDFC SPORTS RISE प्रोजेक्ट के तहत CSR फंडिंग से SPEFL-SC विश्वविद्यालय परिसर में बैडमिंटन रैकेट और शटलॉक निर्माण एवं प्रशिक्षण सुविधा स्थापित कर रहा है। इस केंद्र में उत्पाद डिज़ाइन, विपणन समर्थन और बिक्री के लिए खेल खुदरा नेटवर्क, सरकारी आपूर्ति चैनल और अमेज़न जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल से युवाओं और महिलाओं को नई तकनीकों में प्रशिक्षण मिल सकेगा, जिससे वे अपने रोजगार के अवसरों का विस्तार कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here