नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अली मिशन सोसाइटी के संयोजक अली
हैदर रिज़वी ने रमज़ान-उल-मुबारक के आगाज़ पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने जिला प्रशासन
से मांग की है कि रमजान माह में बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रहे और मस्जिदों, इबादतगाहों
के बाहर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसपी सिटी द्वारा आयोजित पीस कमेटी की बैठक
में मासूम असगर, पार्षद हाजी इकराम सैफी, हैदर अब्बास रिजवी, अली मिशन सोसाइटी के संयोजक
अली हैदर रिज़वी और शहर के सभी लोग शामिल रहें।
No comments:
Post a Comment