Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 5, 2025

थाना नौचन्दी में आयोजित हुई शान्ति समिति की बैठक

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सभी वर्ग अपने दिलों का मिलन रखे, तभी होली के रंगों और ईद के त्योहारों की मिठास का अहसास हो सकेगा. और साम्प्रदायिक सोैहार्द व अमनो अमान का माहौल कायम रहेगा. ये विचार अभिषेक तिवारी (सीओ सिविल लाईन) ने थाना नौचन्दी में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में व्यक्त किए। 

उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक समाज को जोड़ने के लिए अपनी जिम्मदारियों का निर्वाह करें और विवादों से बचे रहें। 
 इस दौरान थाना प्रभारी ईलम सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं को सुन कर उनके समाधान का आश्वासन दिया। अली मिशन सोसाइटी के संयोजक अली हैदर रिजवी ने कहा कि बैठक में हर वर्ग के लोेगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी से यह पैगाम मिलता है कि सभी लोग मिलजुल कर प्रेम भाव से रहना चाहते है। इस दौरान रिटा. कमिश्नर बाकिर जैदी, पार्षद संजीव पुण्डीर, पार्षद इकराम सैफी, पूर्व पार्षद नईम मलिक, पूर्व पार्षद बिल्लू, डा. संजीव त्यागी, जफर चौधरी, हैदर अब्बास रिजवी आदि सहित बड़ी संख्या में सम्भ्रात नागरिक सम्मिलित रहें। 

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here