नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में सेलिब्रेट किया गया ग्रेजुएशन डे। नन्हें मुन्ने बच्चों ने डिग्री गौण पहन कर प्रोमोशन सर्टिफिकेट लिए।
स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया कि आगामी 22 मार्च को बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले मेरठ के लोकप्रिय कवि सम्मेलन "काव्य संध्या...यही बाकी निशां होगा" में इस बार अमेरिकन किड्स साकेत के नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने जानकारी दी कि उक्त समारोह में उत्तरप्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं दिल्ली प्रदेश के कानून, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की उपस्थिति के बीच अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चे श्री हनुमान चालीसा से कार्यक्रम का आरंभ करेंगें। सत्र की पूर्णता के निकट बच्चों ने पीले रंग के डिग्री गाऊन पहने और स्कूल प्रिंसिपल निरुपमा लाल, कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी एवं जैनब सैफी के हाथों से सर्टिफिकेट प्राप्त किए।
No comments:
Post a Comment