नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला " *Business Plan for Beginners: Turning Ideas into Reality* " का आयोजन किया गया l
कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्या प्रोफेसर डॉ किरण प्रदीप द्वारा छात्राओं को उद्यमशीलता की महत्वता के बारे में बता कर किया गया l कार्यशाला के मुख्य वक्ता Panipat Institute of Engeneering & Technology के प्रबंधन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार त्यागी ने महिला सशक्तिकरण से छात्राओं को अवगत कराया l एक महिला एक पुरुष की तुलना में बेहतर प्रबंधक होती हैl एक अच्छा बिज़नेस प्लान के लिए हमें सकारात्मक चीजों पर समय बिताना होगा व बड़ी समस्या को छोटे भागों में बांटें तब उनका समाधान करें इसी क्रम मे विश्लेषणात्मक सोच, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मक सोच, डिजाइन सोच,विचार सृजन, रचनात्मकता, नवाचार, उद्यमिता, आदि की जानकारी दी l कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की समस्त प्रवक्ता गण सहायक प्रोफेसर दीपा जैन, सहायक प्रोफेसर आंचल गुप्ता, गरिमा, जूही नाज़, अंजलि चौधरी एवं समस्त छiत्रायें मौजूद रही l
No comments:
Post a Comment