नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित "अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन मटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी (FRMST-2025)" के दूसरे दिन (5 मार्च 2025) का शुभारंभ तीन समानांतर तकनीकी सत्रों के साथ हुआ। इन सत्रों में "Computational Materials, Topological Insulators, Energy Materials, Optoelectronic Materials, Detection Materials, Conducting Oxides" जैसे प्रमुख वैज्ञानिक विषयों पर गहन चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डा. विपिन्न चंद्र शुक्ला ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में डा. एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने वैज्ञानिक शोध में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा DSIR, नई दिल्ली की योजनाओं की जानकारी दी। FRMST-2025 सम्मेलन में "Energy Harvesting and Storage, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, फोटोनिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग" जैसे आधुनिक विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों ने वर्तमान वैश्विक चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधान पर चर्चा की। मेरठ क्षेत्र में इस स्तर के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का पहली बार आयोजन किया गया, जिसे प्रतिभागियों एवं विशेषज्ञों ने अत्यंत सराहा। इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
No comments:
Post a Comment