नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मवाना रोड स्थित रक्षापुरम में
आम आदमी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया गया, जिसमें 397 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
जिला
अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, सदस्यता ग्रहण के दौरान दिल्ली के अरविंद केजरीवाल मॉडल की जमकर
तारीफ हो रही है, मेरठ की जनता का अपार समर्थन मिल रहा
है। सदस्यता ग्रहण के दौरान सबका एक ही सवाल था, जब दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सहित
महिलाओं के लिए फ्री बस की यात्रा, बड़े बुजुर्गों को फ्री तीर्थ
यात्रा संभव है, तो ये सब उत्तर प्रदेश में क्यों
नहीं? हमें
भी दिल्ली की तरह ही सुविधा चाहिए। हम भी टैक्स देते हैं, जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाया तो उत्तर प्रदेश में योगी
आदित्यनाथ की क्या मजबूरी है? जो जनता को ये बुनियादी सुविधा
नहीं दे पा रहे।
जिला
अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया, सदस्यता अभियान जारी रहेगा। जिले की
सातों विधानसभा सहित तहसील स्तर पर भी सदस्यता अभियान चलेगा। आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्यता
अभियान चलाएगा। इस मौके पर जिला
संरक्षक एसके शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला
मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला
सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष सुबोध
कुमार, अंकुर
पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment