रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति ने नेशनल वेस्ट
लिफ्टिंग गोल्ड मेडल विजेता मुस्कान का फूलों मालाओं से स्वागत
किया, खुशी मनाते हुए शील्ड देकर उसको
सम्मानित किया।
बतादे कि मुस्कान क्षेत्र के ग्राम किनानगर की मूल निवासी है, उसने गोवा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने देश में उत्तर
प्रदेश का एक बार फिर नाम रोशन किया। इस मौके पर समिति के
अध्यक्ष सम्राट कपिल कुमार, उपाध्यक्ष मोनू सिंह, प्रचार मंत्री सौरभ, प्रचार मंत्री अमित कुमार, संगठन मंत्री नीतू सिंह, मीडिया प्रभारी मोहित सिंह, सचिव शक्ति सिंह, महामंत्री रिंकू लेखा, परीक्षित, मुकेश भास्कर,
उपसचिव विपिन कुमार, सिकंदर कुमार,
विजेता के पिता अजय कुमार, बृजेश कुमार, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहें।
मुस्कान
बताया कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं अपनी मेहनत और लोगों के आशीर्वाद से अपने माँ बाप व गांव का नाम रोशन करने में सफल रही। ऐसा विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर से देश के
लिए गोल्ड मेडल भी लेकर आऊंगी। देश और दुनिया में अपने गांव, समाज का नाम रोशन करूंगी।
No comments:
Post a Comment