रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में केंद्र पुरोनिर्धारित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा नौ से सिलाई एक विषय के रूप में संचालित हुई है, जिसमें गेस्ट लेक्चर के रूप में विषय विशेषज्ञा डॉ भावना शर्मा को अपने व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया, विषय अध्यापिका शाहना खातून ने अतिथि का स्वागत किया।
वरिष्ठ प्रवक्ता पूजा रानी ने बताया कि आप सौभाग्य शाली हैं, क्योंकि ये विषय क्षेत्र में आपके विद्यालय में है बाकी किसी में भी नहीं है डॉ भावना शर्मा ने कहा ऐसी शिक्षा प्राप्त करने से क्या फायदा, जो आपको रोजगार ना दे सके हर बच्चे कि छमता अलग अलग होती है, हर बच्चा डॉ नहीं बन सकता और हर बच्चा इंजिनीयर, नहीं, लेकिन कुछ बच्चों में हाथ के कारीगर बनने की योग्यता जरूर होती है, इसलिए उस योग्यता को पहचानकर अलग अलग ट्रेडस् में पारंगत होकर अपने जीवन को दिशा दे सकते हैं,विद्यालय में डॉ सोनीय, निशा सिंह और सुषमा बंसल के नेतृत्व में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र से डॉ लता अपनी टीम के साथ उपस्थित हुई और बालिकाओं के नेत्र, स्वास्थ्य, सर दर्द, नींद ज्यादा आना जैसी समस्याओं का निदान किया, पूर्व में नेत्र परिक्षण करा चुकी बालिकाओं को निशुल्क चश्मे वितरित किये गए, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, नीतू प्रेमी,नूतन वर्मा, शाहना, विनीता, प्रवीण का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment