प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आर्थिक व सामरिक क्षेत्र में तीव्र गति से बढ रहा आगे: डा. सोमेन्द्र तोमर
राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा परेड कमांडर, अन्य पुलिसकर्मी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
नित्य संदेश, मेरठ। पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमें संविधान के सूत्र में पिरोया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर आगे बढ रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आर्थिक व सामरिक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ रहा है। हम अधिकारो के साथ-साथ इस देश के प्रति अपने कर्तव्यो का निवर्हन करें। हम सेवा ही संकल्प के साथ आगे बढे। राज्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई।
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी। राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो की अध्यापक/अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सांसद लोकसभा अरूण गोविल, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एडीजी धु्रवकांत ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment