Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 26, 2025

शिव सेना कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिव सेना कार्यालय पर प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने फहराया तिरंगा, मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी व जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने संयुक्त रूप से अपने विचार रखते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को आज ही के दिन लागू किया गया था. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में गांधी जी के अलावा सरदार भगत सिंह, चंदशेखर आजाद व सुभाषचंद बोस जैसे क्रांतिकारियों का सबसे अधिक योगदान रहा. 

संविधान बनाने में आंबेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा  पर कुछ चापलूसों द्वारा केवल गांधी जी को ही आजादी का नायक मान कर राष्ट्रपिता बताया जाने लगा, जबकि राष्ट्र का कोई पिता हो ही नहीं सकता और ना ही संविधान में कहीं भी राष्ट्रपिता का वर्णन है, मगर कुछ राजनीतिक पार्टियां भारत की भोली भाली जनता को भ्रमित करने के लिए एवं अपने राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रपिता शब्द का उपयोग करती है. शिवसेना नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि भारत सरकार को राष्ट्रपिता जैसे शब्द को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. इस दौरान मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, गौतम कुमार, गोपी वर्मा, हिंदू क्रांति सेना पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राहुल वीर शर्मा, जिला अध्यक्ष हरिंदर शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, डॉ सचिन कुमार, रुद्र गोस्वामी, राजकुमार सैनी, भारत राजपूत, चेतन देव विश्वकर्मा, भारत खोखर, सचिन कपूर, जोगी, अंकुर खत्री, विशाल कुमार, दीपांशु कुमार आदि मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here