नित्य संदेश एजेंसी
कानपुर. जनपद के बिधनू थानाक्षेत्र में घर के बाहर बाबा की दुकान पर बैठी 11वीं कक्षा की छात्रा श्रेया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर भागे परिजनों और आसपास के लोगों को छात्रा लहूलुहान हालत में पड़ी मिली।
श्रेया दुकान में अकेली बैठी थी। बाबा अखिलेश्वर किसी काम से गए हुए थे। इसी बीच श्रेया को किसी ने गोली मार दी। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर दुकान में ही गिर गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर की ओर भागे और दुकान में श्रेया को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने गांव के तीन लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गांव से एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच ऑनर किलिंग की तरफ जा रही है।
No comments:
Post a Comment