नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन के विषय पर समिति की चर्चा हुई, इसमें जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को कार्यक्रम में आमंत्रित किया और सुरक्षा की दृष्टि से भी अवगत कराया.
बता दें कि आगामी 18 दिसंबर को डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का कार्यक्रम शुभम हॉस्पिटल डॉक्टर शिशिर जैन के आवास पर तय हुआ है. कार्यक्रम 10:00 बजे शुरू होगा. हिंदुत्व समाज को मजबूत व संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को संदेश देने के लिए आगमन हो रहा है. प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. डॉक्टर साहब ने एक करोड़ लोगों के भोजन की रहने की व्यवस्था कुंभ में की है और हिंदू समाज से अपील भी की है ज्यादा से ज्यादा लोग इस महाकुंभ में आए. हिंदुत्व को मजबूत डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के माध्यम से ही हो सकता है. इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर जैन, इंडियन हेल्थ लाइन प्रेमपाल चौहान, प्रांत उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदीप त्यागी, प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल अमित गुप्ता, विभाग अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद आदेश चौधरी, जिला अध्यक्ष जिला मेरठ जिला मंत्री बाल किशोर चौहान आदि रहे.
No comments:
Post a Comment