रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़. क्षेत्र के एस आर सी इंटर कॉलेज आसिफाबाद समसपुर में शुक्रवार को लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता नरेश गुर्जर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही देश में विकास होता है, लाइब्रेरी से बच्चों को अच्छी-अच्छी किताबें पढ़कर ज्ञान मिलेगा, लाइब्रेरी से बच्चों का शिक्षा के के लिए बहुत-बहुत योगदान रहेगा, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में बाढ़- चढ़ का हिस्सा लें, तभी क्षेत्र का विकास होगा. ग्रामीण क्षेत्र से भी आईएएस आईपीएस पीसीएस डॉक्टर वकील इंजीनियर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राष्ट्रपति राज्यपाल पदों की शोभा बढ़ाई है. कार्यक्रम के संयोजक नरेश गुर्जर ने कहां कि बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए माता-पिता से अपने बच्चों को शिक्षित करने के अपील की.
कार्यक्रम के मंच का संचालन प्रधानाचार्य ओमेंद्र सिंह, कॉलेज के प्रबंधक संजय अधना ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. विनेश, ग्राम प्रधान संजीव धामा आदि का सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment