Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 15, 2024

अंडर-19 विमेंस एशिया कप में भारत की शानदार जीत


पाकिस्तान को 8 ओवर में ही मात, गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में दिखा दबदबा

नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली. भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को केवल 8 ओवरों में ही शिकस्त दे दी।

मैच की शुरुआत भारतीय गेंदबाज़ों के प्रभुत्व से हुई। स्पिनर परुणिका ने अपने फिरकी के जादू से पाकिस्तान की बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। उन्होंने अपने पहले स्पेल में 2 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और मैच के अंत तक 4 ओवर में 17 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया। सोनम यादव ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और महज 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाये 
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी का जलवा देखने को मिला। जी कमलिनी ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 29 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए। उनके इस आक्रामक प्रदर्शन ने भारतीय टीम को महज़ 8 ओवर में जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here