Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 11, 2024

रक्षा विभाग ने बांग्ला नंबर 200 में अवैध निर्माण पर लगाई सील



अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। रक्षा संपदा विभाग ने महताब सिनेमा के निकट महाकालेश्वर मन्दिर के पिछे व्यवसायिक अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की है, यह कार्रवाई मेरठ मण्डल रक्षा संपदा अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ वीके गुप्ता के नेतृत्व में गौरव, विकास,  ओमेंद्र, गुलाब सहित विभाग की टीम व भूसा मंडी चौकी इंचार्ज अंकित वर्मा पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माण पर पीपी एक्ट के अंतर्गत सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंचे.

सरकारी अमले को देखकर आस-पास लोगों में अफरा तफरी मच गई. भारी पुलिस फोर्स एवं सदर मजिस्ट्रेट रश्मि सिंह की मौजूदगी में रक्षा संपदा विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया, बीते दिनांक 21 नवंबर को प्रॉपर्टी लीज होल्डर शांति कुमार जैन, कमल किशोर जैन, अंबुजा जैन व नबाबूदीन के अलावा अज्ञात के द्वारा बंगला नंबर 200 में पार्ट भूमि पर अवैध निर्माण के संबंध में 5 बी का नोटिस जारी किया गया था, जिसका उक्त लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही अवैध निर्माण कार्य रोका गया। जिसके क्रम में इस्टेट ऑफिसर द्वारा पी एक्ट धारा 5बी के तहत सीलिंग का आदेश जारी किया गया। 
उक्त आदेश के तहत बंगला नंबर 200 में पार्ट भूमि पर अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई तथा इस कार्रवाई की सूचना चस्पा की गई है। 

वहीं स्टेट ऑफिसर ने कहा है कि भारत सरकार के बांगलो में पार्ट भूमि पर किसी भी प्रकार की खरीद फरोख्त एन ओ सी के बैनर गैर कानूनी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here