Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 11, 2024

खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. ब्लॉक परीक्षितगढ़ के ग्राम चितवना के कंपोजिट स्कूल में आज पिछले दिनों कनेक्शन कॉलेज में हुए खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में बालिका वर्ग की शगुन का सम्मान किया गया. उन्हें फूल मालाओं से सम्मान किया.

शगुन को सहायक अध्यापक रेखा सिंह ने खेल के लिए तैयार किया, जिसने तीन गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. 400 मी, 200 मी, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आज उसके सम्मान में ग्रामवासी व स्कूल के अध्यापक छात्र ने उसका सम्मान किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक धीर सिंह ने शगुन व सहायक अध्यापिका रेखा सिंह का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर कांता रानी, पूनम, अंकित कुमार, हर्ष यादव, नीमा त्यागी, इलम सिंह आदि उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here