Breaking

Your Ads Here

Friday, December 13, 2024

आइक्यूएसी की आंतरिक एवं बाह्य सदस्यों की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की आंतरिक एवं बाह्य सदस्यों की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया। 

बैठक का शुभारंभ प्रोफेसर अनीता गोस्वामी ने मां सरस्वती के वंदन हेतु श्लोक वाचन से किया। तत्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक एवं गैरशैक्षणिक गतिविधियों में बाह्य सदस्यों के सक्रिय मार्गदर्शन एवं सहयोग से महाविद्यालय विकास की और सतत आगे बढ़ता रहता है। महाविद्यालय में आयोजित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की व्याख्या आइक्यूएसी समन्वयक कैप्टन प्रोफेसर लता कुमार ने प्रस्तुत की। बाह्य सदस्य, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, डायरेक्टर आफ रिसर्च, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ ने आश्वासन दिया कि वह विश्वविद्यालय से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण अपनी सामर्थ्य के अनुसार अवश्य करेंगे। 

उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण के साथ-साथ रिसर्च में और अधिक योगदान देने तथा रिसर्च की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शोधसंबंधित सेमिनार वर्कशॉप आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए जिससे कि शोधार्थियों को भी लाभ मिले। बाह्य सदस्य प्रीतीश कुमार, रोटरी क्लब मेरठ डिफेंस मेरठ ने छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित करने के के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं के लाभ की दृष्टि से करियर गाइडेंस से संबंधित सेमिनार का आयोजन करने में भी वह सहयोग करेंगे। उन्होंने छात्राओं को मेरठ महोत्सव में आमंत्रण दिया ताकि वह अपनी प्रतिभा को वहां प्रदर्शित कर सकें। 

बाह्य सदस्य डॉ एके सक्सेना सेवानिवृत प्रोफेसर जंतु विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजा रामपुर ने महाविद्यालय को थर्ड साइकिल नैक संपन्न कराने के लिए बधाइयां दी और टीचिंग लर्निंग, इवेलुएशन आदि के सुधार हेतु सुझाव दिए। बैठक में पुरातन, वर्तमान छात्राओं एवं अभिभावकों ने भी अपना सहयोग एवं सुझाव दिए। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सत्यपाल सिंह राणा नैक प्रभारी और सहसमन्वयक आइक्यूएसी ने किया। 

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन आइक्यूएसी समन्वयक कैप्टन प्रोफेसर लता कुमार ने किया। बैठक कार्यवाही लेखन प्रोफ़ेसर गीता चौधरी एवं डॉक्टर ज्योति चौधरी, तकनीकी संयोजन डॉक्टर उषा साहनी, वीडियो रिकॉर्डिंग फोटोग्राफी एवं रिपोर्ट लेखन डॉ भारती शर्मा, डॉक्टर पारुल मालिक एवं डॉक्टर सोशल द्वारा क्रमशः किया गया। कार्यक्रम आयोजन में आईकयूएसी सदस्य डॉक्टर आरसी सिंह एवं डॉक्टर विकास गुप्ता का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here