राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ. कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में एक्टिविटी क्लब समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह द्वारा सरकार के आदेशानुसार 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ - प्रयागराज 2025 के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को महाकुंभ लोगो के प्रपत्र बांटे गए। महाविद्यालय परिवार के समस्त लोगों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लोगों लगाकर प्रचार प्रसार किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) किरण प्रदीप ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष सर्वधर्म समभाव का देश है। हर उत्सव, हर कार्यक्रम जनमानस का उत्सव है। महाकुंभ प्रयागराज की श्रृंखला में भविष्य में महाविद्यालय में ज्ञानकुंभ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को केंद्रित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. अर्चना प्रिया आर्य ने कुंभ उत्सव की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में एकत्र होते हैं और नदी में स्नान करते हैं। इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति 12वें वर्ष तथा प्रयाग में दो कुम्भ पर्वों के बीच छह वर्ष के अन्तराल में अर्धकुम्भ भी होता है। इस बार यह आयोजन प्रयागराज में किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में चित्रकला विभाग से डॉ. शुभा मालवीय, प्रोफेसर (डॉ.) किरण प्रदीप, प्राचार्या डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. शुभा मालवीय आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment