नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा मंगल पाण्डे नगर स्थित प्रेस क्लब की मरम्मत एवं उसको संचालित कराने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मंगल पाण्डे नगर में स्थित प्रेस क्लब को सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा सरकारी कार्यालयो के विज्ञापन सूचना कार्यालय के माध्यम से जारी कराये जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त विषय में विभागो को निर्देश जारी कर दिये जायेंगे। पीआरजीआई पोर्टल पर जिलाधिकारी का एकाउन्ट शुरू कराने की मांग की गई, ताकि समाचार पत्रो के घोषणा पत्र, नये आवेदन का कार्य ऑनलाईन किये जा सके, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा सरकारी अस्पतालो में पत्रकार बंधुओ के ईलाज में प्राथमिकता प्रदान कर सम्मानजनक व्यवहार की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को मान्यता प्राप्त पत्रकारो की सूची व मान्यता कार्ड का नमूना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया जाता है जिसमें वरिष्ठता क्रम के आधार पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को समिति का सदस्य बनाया जाता है। उन्होने कहा कि बैठक में जिला स्तरीय स्थायी समिति द्वारा उठाये गये बिन्दुओ व जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक के उपरांत समिति के सदस्यो ने जिलाधिकारी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसएसपी प्रतिनिधि सीओ संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो0नि0वि0 सतेन्द्र सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार, आरती विश्नोई के प्रतिनिधि रवि विश्नोई, कुंवर खुर्शीद आलम, अंकित विश्नोई, अभिषेक कुमार गौतम के प्रतिनिधि अश्वनी जौहरी, पूजा शर्मा के प्रतिनिधि राजीव शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment