Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 24, 2024

शिवसेना नेताओं ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे के हत्यारों के पोस्टर पर मारे जूते


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर: शिव सेना पदाधिकारियों द्वारा शिव सेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर गुरु गोविंद सिंह  के 4 साहबजादों के बलिदान सप्ताह पर औरंगज़ेब और उसके क्रूर सेनापति वजीर खान के फोटो पर लात, जूते मारे/
 
शिव सेना पदाधिकारियों ने आज पुरानी तहसील स्थित शिव सेना कार्यालय पर एकत्र हुए और औरंगजेब तथा उसके सेनापति वजीर खान के पोस्टरों को जमीन पर डालकर उन पर जूते बजाने के बाद गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और हिंदू समाज को औरंगजेब व उसके जैसे मुगलों के द्वारा की गई हिंदुओं पर कुरूरता नहीं भूलनी चाहिए, क्योंकि उसने इस्लाम के नाम पर कितनी बर्बरता से गुरु गोविंद सिंह के बच्चों का कत्ल किया था, किस तरह गुरु गोविंद सिंह के एक-एक साहिबजादे कई कई हजार मुगलो से लोहा लेते हुए शहीद हुए, किस तरह 5 साल और 7 साल के बच्चों को धर्म बदलने पर मजबूर किया गया, मगर वीर बहादुर बच्चों द्वारा धर्म बदलने को माना करने पर कुरूर औरंगजेब के आदेश पर वजीर खान ने जिंदा दीवार में चीनवा दिया, जब उससे भी जी नहीं भरा तो बद हवास हालत में दोनों बच्चों की गर्दन पर छुआ फेर कर कत्ल कर दिया/ 

वहीं शिवसेना नेताओं ने एक सुर में सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में जो भी ओरंगजेब के नाम से सड़क आदि है,  उनके नाम बदला जाए और औरंगजेब की मजार को तुरंत धुव्स्त किया जाए/ इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पश्चिम प्रभारी रेनू चौधरी, नेहा गोयल, हिंदू नेत्री सुनीता मलिक, राजू सैनी, पंकज शास्त्री, जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, भारत राजपूत, सचिन कपूर जोगी, मोनू बील्टोरिया, अमन वर्मा, भारत खोकर, रविंद्र सैनी, गोपी वर्मा, गौतम कुमार, विशाल सिंगल आदि उपस्थित रहे/

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here