नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: आज सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज में किसान दिवस के अवसर पर पीएम कुसुम सी-1 योजनार्न्तगत गोष्ठी का आयोजन उपनिदेशक कृषि की अध्यक्षता में कराया गया। जिसमें 500 से अधिक किसान, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला कृषि अधिकारी, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वेण्डर्स उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना प्रभारी यूपीनेडा द्वारा पीएम कुसुम सी-1 योजनार्न्तगत निजी नलकूपों के सोलराईजेशन हेतु विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही पीएम कुसुम सी-2, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं घरेलू बायोगैस संयंत्र लगाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए उस पर मिलने वाले अनुदान एवं कुल कीमत के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि निजी नलकूप के सोलराईजेशन कराए जाने पर 03 एचपी से 7.5 एचपी तक 90 प्रतिशत एवं 10 एचपी पर 70 प्रतिशत अनुदान देय है, लाभार्थी कृषक को 03 एचपी पर रु0 23,900, 05 एचपी पर रु0 39,325, 7.5 एचपी पर रु0 54,800, 10 एचपी पर रु0 2,26,750 की धनराशि का अंशदान देय है।
आवेदन के लिए UPNEDAKUSUMC1.IN पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होने सभी किसानों से आहवान किया गया कि पीएम कुसुम सी-1 योजनार्न्तगत अपने खेतों में एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनार्न्तगत सोलर सिस्टम लगाकर अनुदान का लाभ उठाएं।
No comments:
Post a Comment