नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है, जो प्रातः 07.00 बजे सर्किट हाऊस के सामने, गढवाली तिराहा, हाईड्रिल कालोनी तिराहा, आप्टिकल तिराहा से सीताराम पुलिया होते हुए वापस सर्किट हाऊस पर समाप्त होगी। (अनुमानित समय लगभग 30 मिनट)
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन, प्रभारी निरीक्षक, थाना सिविल लाईन, प्रभारी निरीक्षक, यातायात को लिखा गया है कि उक्त सन्दर्भ में कार्यक्रम की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए समय से मैराथन मार्ग पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी लगाते हुए मैराथन के आगे यातायात मोबाइल तथा मैराथन के पीछे थाना सिविल लाईन की मोबाइल की डयूटी लगाते हुए उक्त मैराथन को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
No comments:
Post a Comment