नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद : थाना कवि नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह समय करीब 4:40 बजे अज्ञात व्यक्ति का शव आरडीसी राजनगर रोड पर हैप्पी पंजाब रेस्टोरेंट के पास लगी हेज में सड़क के पास मिला है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष, कद करीब 5 फुट 8 इंच रंग गोरा, गहरे नीले रंग की जैकेट, सफेद चेकदार शर्ट व ब्राउन कलर की फॉर्मल पैंट और काले जूते पहने हुए हैं, जिसके पर्स से ₹50 का एक नोट और दो पासपोर्ट साइज फोटो (एक महिला व एक पुरुष) का मिले हैं।
पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी थाने में अथवा चौकी में उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना हो तो थाना कवि नगर पर 8929513874, प्रभारी निरीक्षक 9643322920 अथवा अथवा उप निरीक्षक 9315058309 से संपर्क करने की कृपा करें। अज्ञात शव के पहचान की अपील की जाती है।
No comments:
Post a Comment