नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में नवागत छात्राओं के स्वागत के लिए वरिष्ठ छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में एम०ए० द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु स्वागत समारोह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. भारती दीक्षित और समाजशास्त्र विभाग प्रभारी कैप्टन प्रो. लता कुमार ने फीता काटकर किया। प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही समारोह व सांस्कृतिक आयोजनों का ज्ञान प्राप्त करने और दायित्वों के निर्वहन का संदेश दिया। द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया पाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा फ़िल्मी और लोक गीतों पर नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सर्वप्रथम दीपांशा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। ख़ुशी सिंह और सलोनी वर्मा ने ‘मेले नू चलिए’ पंजाबी गीत पर आकर्षक युगल नृत्य प्रस्तुत किया। ‘काजल ने लुक छुप न जाओ जी’ और ख़ुशी सिंह ने ‘होठों पे ऐसी बात में दवा के चली आई’ और प्रतिभा पांडे और सलोनी ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया।
नवागत छात्राओं के लिए बिंदी सजाओ, नीबू दौड़, सेल्फ़ी क्वीन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद छात्राओं ने नृत्य और रैंप वाक कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। रैंप वाक और विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मीनू मिस फ्रेशर और मेनका रनर अप चुनी गईं। विभाग प्रमुख प्रो. लता कुमार सहित विभागीय प्राध्यापकों प्रो. गीता चौधरी और डा. मनीषा भूषण ने विजेताओं को ताज पहना कर और उपहार देकर सम्मानित किया। विजेताओं ने उत्सव केक काटकर ख़ुशियाँ साझा कीं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ दीं. कार्यक्रम का संयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। संचालन काजल ने किया। काजल, दीपांशा, अक्षी , प्रिया, सलोनी , ख़ुशी आदि छात्राओं ने आयोजन में सहयोग दिया। महाविद्यालय प्राध्यापकों में प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. स्वर्णलता कदम, डा. भारती शर्मा उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment