नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. महाविद्यालय प्राचार्या प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन एवं रसायन विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के लिये रसायन विभाग द्वारा "दैनिक जीवन में रसायन विज्ञानकी उपयोगिता" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने विचारों को निबन्ध के रूप में प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के संयोजक रोशन लाल (असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान) के अनुसार इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का चहुंमुखी विकास सम्भव हो पाता है। रसायन विज्ञान प्रारम्भ से लेकर आज तक प्रासंगिक रहा है। वर्तमान समय में समाज के सामने स्वास्थ्य सम्बन्धी नई चुनौतियां मुंह बाये खङी हैं। रसायनों के प्रति जागरूकता से इन समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर अरविन्द कुमार सहायक प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान, डॉक्टर सु8रेश कुमार पटेल सहायक प्रोफेसर रसायन विज्ञान तथा डॉक्टर नरेन्द्र कुमार सहायक प्रोफेसर जन्तु विज्ञान निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह ने आशीर्वाद स्वरूप कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता का विकास करते हैं ।
No comments:
Post a Comment