नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. रामसहाय इंटर कॉलेज के प्रांगण में डबल योर मेमोरी विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में बीआईएमटी के अध्यक्ष सुधांशु सिंघल (गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक) ने वर्कशॉप में छात्रों को अवगत कराया कि वे अपनी याददाश्त को किस तरीके से बढ़ाकर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक विशेष क्रम में वस्तुओं को व्यवस्थित करके अपनी मेमोरी में उन्हें आसानी से याद रखा जा सकता है।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुखनंदन त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्रों को ऐसी वर्कशॉप में ध्यान से ज्ञान अर्जन करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी ने छात्रों को बताया कि उन्हें अपने ज्ञान अर्जन करके इस प्रकार की क्रियाओं को आसानी से करते रहना चाहिए साथ ही बीआईएमटी के अध्यक्ष सुधांशु सिंघल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पांडे ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक संतोष गुप्ता, नरेश कुमार, कुमारी विशा आदि का पूर्ण सहयोग रहा तथा बीआईएमटी से नेहा अग्रवाल और शिशिर सर ने अपना सहयोग प्रदान कर वर्कशॉप को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment