Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 14, 2024

18 दिसंबर को बॉलीवुड हंगामा गोल्ड पर रिलीज करेगा अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस अपना पंजाबी गीत फेक



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. 18 दिसंबर को बॉलीवुड हंगामा पर अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस अपना पंजाबी गीत फेक रिलीज करने जा रहा है। जिसके मुख्य किरदार अभिनेता शिवा सीड और प्रिया लोधी हैं। यह गीत गायक राहुल पासी ने लिखा और कंपोज किया और गाया भी उन्होंने ही है।

इस गीत का संगीत बॉलीवुड संगीतकार श्याम पुरबिया ने किया है। इस गीत के प्रोड्यूसर राहुल पासी और मनीष सिंह मनि और को प्रोड्यूसर लियाकत अली शेख हैं। इस गीत का प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन अत बन्दे फिल्म प्रॉडक्शन हाउस ही कर रहा है। और को प्रोडक्शन सोहा फिल्म है और इस गीत के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया जी हैं। अभिनेत्री प्रिया लोधी का यह पहला गीत बॉलीवुड हंगामा गोल्ड प्लेटफार्म वाला होगा।अभिनेता शिवा सीड और प्रिया लोधी जल्दी ही और भी गीत अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस बैनर तले साथ में करेंगे करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here