मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तत्वावधान में समाजशास्त्र विभाग में प्रो. गीता चौधरी के नेतृत्व में " Gender equality: Role of family "विषय पर एम० ए० द्वितीय वर्ष की सलोनी वर्मा एवं प्रतिभा पाण्डेय द्वारा एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया।
नाटिका के माध्यम से लिंग समानता में परिवार के महत्व को दर्शाया गया। कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. भारती दीक्षित ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि लिंग समानता में परिवार एवं स्वयं महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम का संयोजन में विभागाध्यक्ष प्रो. लता कुमार एवं डॉ मनीषा भूषण का सराहनीय योगदान रह।
No comments:
Post a Comment