नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. उत्तर प्रदेश वक़्फ़ विकास निगम के निदेशक गुलाम मोहम्मद का मेरठ पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने माला पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान गुलाम मोहम्मद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक़्फ़ एक्ट में संशोधन मुसलमानो की जमीने लेने के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि वक़्फ़ की संपत्तियों को भूमाफियाओं से बचाने के लिए किया जा रहा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरठ में वक़्फ़ की बेकार और खाली पड़ी संपत्तियों पर व्यावसायिक निर्माण कराकर बोर्ड की आमदनी को बढ़ाया जाएगा, उन्होंने अधिकारियों से मेरठ में वक़्फ़ की खाली और बेकार पड़ी संपत्तियों का ब्यौरा भी तलब किया l
इस मौके पर दिलदार सैफी, इंतजार अंसारी, जाफर मेहंदी, फैसल साबरी, दानिश वारसी, डॉक्टर फैजल जुबेरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
No comments:
Post a Comment