Breaking

Your Ads Here

Friday, December 13, 2024

भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रोकी राशन की कालाबाजारी, सरकारी चावल ले जाती गाड़ी पकड़वाकर मुकदमा कराया पंजीकृत



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया शुक्रवार को किसी काम से मेरठ कचहरी की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें एक गाड़ी संख्या UP 15ET7604 दिखाई दी जो कुछ संदिग्ध प्राप्त हो रही थी। जब उनके द्वारा गाड़ी के ड्राइवर को रोका गया तो गाड़ी में सरकारी सस्ते गल्ले का राशन मिला जो कालाबाजारी के लिए मेरठ से मवाना जा रहा था। 
उनके द्वारा इस समय 112 पर कॉल कर कर पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस द्वारा ड्राइवर से पूछताछ की गई तो ड्राइवर द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी में सरकारी राशन का चावल जा रहा है जो सरकारी बोरी से पलट कर सादे काटो में डालकर कालाबाजारी करने के लिए मवाना ले जाया जा रहा है। यह चावल राशन माफिया साधु राम कमल है जो केसरगंज मंडी से मवाना के राशन माफिया गोपाल के यहां लेकर जाया जा रहा है। तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला पूर्ति अधिकारी मेरठ को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिला पूर्ति अधिकारी मेरठ द्वारा मौके पर आरो सुनील कुमार सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव और बाबू विकास जैकेरे को मौके पर भेजा गया, जिनके द्वारा गाड़ी को सदर थाने ले जाया गया और सरकारी राशन को सरकारी राशन की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान विक्रेता के सुपुर्दगी में देकर लिखा पड़ी कर 4 राशन माफियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। 
श्री तितौरिया ने कहा, हम पहले भी गरीब किसान की लड़ाई लड़ते रहे हैं, आज भी गरीब मजदूर की लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनके हक पर उनके हक पर किसी को भी डाका नहीं डालने दिया जाएगा। श्री तितौरिया ने बताया, इन राशन माफिया के विरुद्ध अन्य जनपदों में राशन के कालाबाजारी के मुकदमे पंजीकृत है.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here