Breaking

Your Ads Here

Friday, December 13, 2024

फिरकी गेंदबाज परुनिका सिसौदिया ने एक बार फिर बढ़ाया मेरठ का मान



15 दिसंबर से होने वाले U-19 एशिया कप के लिए परुनिका सिसौदिया का भारतीय U-19 महिला टीम में चयन हुआ 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. मुरलीपुर क्षेत्र के एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रभु दयाल सिसौदिया की पोती परुनिका सिसौदिया ने महिला अंडर १९ भारतीय टीम में बतौर गेंदबाज अपनी जगह बनाई है। उन्होंने परिवार और गांव डौला (बागपत) का नाम रोशन किया है।

बताया गया कि परुनिका दिल्ली के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती है। उनके पिता सुधीर सिंह सिसौदिया भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, जिससे परुनिका का बचपन से ही खेल की तरफ रुझान रहा है। पहले टेनिस से अपनी क्षमता दिखाई और फिर क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाया। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने आरपीसीए अकादमी दिल्ली में दिन-रात मेहनत की। बताया गया कि ज़ी डी गोएन्का क्रिकेट अकादमी हापुड़, ऋषभ क्रिकेट अकादमी, आई टी आई क्रिकेट अकादमी के कोच अतहर अली के पास सप्ताह में अभ्यास करने आती रहती थीं।

ये रहा सफर
14 साल की उम्र में दिल्ली की ओर से स्टेट अंडर-19 दिल्ली टीम में चयन हुआ। जहां वे 17 विकेट लेकर देश में गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर रहीं। इसके बाद 21- 22 में अंडर-19 और सीनियर टीम में पुनः चयनित हुई, जहां सीनियर टीम में 14 विकेट लेकर देश में दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं 22-23 में अंडर-19 टी-20 में 11 विकेट लिए और अंडर-19 इंडिया-बी टीम में उनका चयन हुआ । वेस्टइंडीज और श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैच में पांच विकेट लेकर श्रृंखला में तीसरे स्थान की गेंदबाज रहीं। जनवरी 2023 में होने वाली सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर देश में पहले स्थान पर रहीं उसके बाद सीनियर वनडे जोनल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की ओर से 14 विकेट भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया । प्रथम वोमेन प्रीमियर लीग (WPL-22) में गुजरात जाइंट्स टीम का हिस्सा रही । 
इस वर्ष उन्होंने चार दिवसीय सीनियर वोमेन ट्रॉफी में नार्थ जोन टीम का प्रतिनिधित्व किया । सीनियर T-20 ट्रॉफी में राजस्थान के विरुद्ध 4 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और पुणे में U-19 साउथ अफ्रीका के साथ हुई ट्राइएंगुलर सीरीज में विजेता इंडिया बी टीम का हिस्सा रहीं । इसमें उनके उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए परुनिका सिसौदिया का चयन भारतीय U-19 महिला टीम में किया गया है अब यह टीम 15 दिसंबर से मलेशिया में होने वाले U-19 एशिया कप में हिस्सा लेगी जिसमे इनका प्रथम मुकाबला 15/12/24 को पाकिस्तान से है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here