Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 15, 2024

महाकुंभ को प्रदूषण से बचाने के लिए घर से एकत्र किया जा रहा है एक थाली और एक थैला



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ को पॉलीथिन और प्रदूषण से बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुंभ मेले में 20 करोड़ थाली और थैलों का वितरण किया जायेगा। जिसके लिए संगठन द्वारा एक थाली एक थैला अभियान चला कर देश भर से थैला और थाली का संग्रह किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा मानसरोवर में घर घर जाकर थैला और थाली संग्रहण का अभियान चलाया गया।
      
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रांत सह प्रमुख अदिति चन्द्रा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा मेरठ में दस हजार थाली और थैला एकत्र कर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के माध्यम से महाकुंभ भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति से केवल एक ही थाली और एक ही थैला लिया जा रहा है। ताकि इस पुनीत कार्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता हो. मानसरोवर में आज 200 थाली और थैली एकत्र किए गए।

आज के अभियान में संदीप कनौजिया, सचिन सिरोही, मदन लाल कनौजिया, विपिन कुमार, सचिन कनौजिया, सचिन सोनकर, सुधीर कुमार, कपिल कुमार, विधि कुमार तथा कल्पना यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here