Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 15, 2024

08 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किया गया अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन



जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ कार्यालय के परिसर में किया गया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 08 दिसंबर 2024 से दिनांक 15 दिसंबर 2024 तक "अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह" का आयोजन तथा दिनांक 15 दिसंबर 2024 को हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मेरठ कार्यालय के परिसर में किया गया। 

उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार द्वारा समय समय पर हस्तशिल्प योजनाओं व स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा उक्त प्रदर्शनी में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों का उत्साहनवर्धन किया गया। प्रदर्शनी में प्रतिभाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को इस कार्यालय के सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक प्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा हस्तशिल्प से संबंधित एवं विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। 

सप्ताह के अंतिम समापन दिवस पर आर्टीफिशियल ज्वैलरी, ग्लास एण्ड वुडन बीड्स ज्वैलरी, मूतियां, आर्ट एण्ड काफ्ट, हथकरघा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी हस्तशिल्पियों द्वारा लगायी गयी। प्रदर्शनी में श्रीमती शिप्रा शर्मा का उत्पाद आर्ट एण्ड काफ्ट सर्वश्रेष्ठ रहा। 

समापन समारोह के अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री दीपेन्द्र कुमार द्वारा हस्तशिल्पियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस अवसर पर दिनेश कुमार सहायक प्रबन्धक, प्रमोद कुमार, सहायक प्रबंधक रजी अहमद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here