अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर. "ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस" के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के सम्बंध में शांति, एकता एवं गुरुभाई भाईचारा कायम रखने के लिए भाई सुशील जैन 'गाज़ियाबाद' ने चतुर्थ बार भी सभी के निवेदन को स्वीकार करते हुए *अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने के लिये अपने छोटे भाई स्वरूप कीमती लाल जैन* को आशीर्वाद प्रदान कर त्याग की अभूतपूर्व मिसाल कायम की व समाज में एकजुटता के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया.
No comments:
Post a Comment