मेरठ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंजू सिंह, प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर वर्ग के कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर प्राचार्या व समस्त ने भारत निर्माण में बाबा साहब के महान योगदान को याद किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदया ने कहा कि यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज हम इतने सशक्त माहौल में जीवन यापन कर पा रहे हैं जहां समाज के हर वर्ग के लिए न्यावोचित एवं समान अवसर व्याप्त हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापको , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्राओं की भागीदारी सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment