Breaking

Your Ads Here

Friday, December 6, 2024

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर “अत्याचार के ख़िलाफ़” एकजुटता का समर्थन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. आईएमए मेरठ के सचिव डॉ सुमित उपाध्याय ने बताया, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कमिश्नरी चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को डॉक्टर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मेरठ के समस्त चिक़ित्सकबंधु शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लेगें। 

शनिवार की अनुसूची एवं समय रेखा:-
सुबह 10:30 बजे:- आईएमए हॉल में एकत्रीकरण , यहां वाहन पार्क करें। 
प्रातः 10:30 बजे से प्रातः 11:15 बजे तक:-  विरोध का उद्देश्य- वरिष्ठ चिकित्सक बंधुओं द्वारा बांग्लादेश की स्थिति का संक्षिप्त अवलोकन। 
11:15 -AM आईएमए हॉल से कमिश्नरी चौक तक शांतिपूर्ण  पदचलन ।
दोपहर 12:00 बजे कमिश्नरी चौक पर एकत्रीकरण ।
12:15 PM :- ज्ञयापान / सहयोग पत्र चिकित्सकों द्वारा प्रेषित ।
12:15 बजे से प्रभु इक्षा तक:- धरना प्रदर्शन।

समस्त चिकित्सक बंधु उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन में मुखरता से सम्नित होगे। प्रदर्शन में नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन डेंटल एसोसिएशन , होम्योपैथी एसोसिएशन, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन, वैद्य महासभा वह अन्य चिकित्सीय पद्यवती का पूर्ण सहयोग रहेगा।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here