Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 26, 2024

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम


 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: संगम-संस्कारों का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.डी.जी ध्रुव कांत ठाकुर एवं विद्यालय प्रबंधक के.डी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डायरेक्टर नीलम गेरा एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन हर्शोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेष्य विद्यार्थियों में अपने बडों और अपनी संस्क्रति के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों ने नृत्य नाटक और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दादा-दादी, नाना-नानी के अनुभव साझा करने जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया इससे न केवल विद्यार्थियों बल्कि उनके परिवारो को भी एकजुटता और आत्मीयता का संदेष प्राप्त हुआ अंत में प्रधानाचार्या डा पारूल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे परिवार के बडे़ हमारे आधार स्तंभ होते है।
मुख्य अतिथि ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति से जुडे रहना चाहिए और संस्कृति को भूलना नही चाहिए तभी भारत के उज्ज्वल भविश्य का निर्माण होगा। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कोर्डिनेटर राषिका जैन अग्रवाल, प्रिया तोमर, स्वाति शर्मा, सोनल शर्मा तथा सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here