राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ. कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कविता पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.)किरण प्रदीप ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी त्यागी द्वारा किया गया। बी०ए० की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मोनिका के द्वारा “जहाँ झाँसी की मनु उठा तलवार बनी थी लक्ष्मीबाई उसी धारा पर आज की नारी”कविता को छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही बी०ए० तृतीय सेमेस्टर की कशिश ने भी नारी के उपर एक कविता “तू ख़ुद की खोज में निकल क्यूँ तू हताश है को प्रस्तुत किया साथ ही बी० ए० तृतीय की छात्रा सारिका सैफ़ी ने तू नारी है तू प्यारी ये दुनिया तुने सवारी है कविता के मध्यम से छात्राओं को नारी के महत्व को बताया l
कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मविश्वास जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है। छात्राओं को निडर होकर सही रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया और सरकार द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं को अपने अधिकारों को जानने के लिए प्रेरित कियाl कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के अंत में डॉ राखी त्यागी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अंशु बंसल, अशोक वर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम उमरा एवं जूही नाज़ उपस्थित।
No comments:
Post a Comment