Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 17, 2024

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखनऊ जाने से रोका, नजर बंद किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कल 18 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा घेराव में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के साथ जा रहे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनपद मेरठ से लखनऊ जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मेरठ हापुड़ जिले की सीमा पर गिरफ्तार कर लिया.

जिला अध्यक्ष अवनीश काजला की पुलिस से गिरफ्तारी को लेकर तीखी नोंकझोंक भी हुई, कल रात से ही जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के शीलकुंज स्थित आवास पर पुलिस ने घेरा बंदी की हुई थी, किसी तरह वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ से बाहर निकले. हापुड़ और मेरठ जिले की सीमा पर उन्हें पुलिस ने साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. अवनीश काजला ने कहा, योगी सरकार पुलिस के दम पर जनता की आवाज को दबा रही है, योगी सरकार जितना प्रताड़ित करेगी कांग्रेस का कार्यकर्ता और मजबूती के साथ जनता की आवाज उठाते रहेंगे. 

अवनीश काजला के साथ सुमित विकल, अजय चौधरी, अजीम, शहरयाब मुखिया, वाशु काजला, मुस्तजाब चौधरी, आरफीन, हर्ष चौधरी, मोहित चौधरी आदि साथ थे. इससे पहले कल रात मे भी महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, बबिता गुर्जर, आदि नेताओं को घर पर ही नजर बंद कर दिया. शहर विधानसभा से चुनाव लड़े रंजन शर्मा को भी पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास पर गिरफ्तार कर लिया. फिर भी जनपद मेरठ से सैकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न माध्यम से लखनऊ पहुंच गए है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here