नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. ग्राम पिलोना के शिव मंदिर में भाकियू ने तहसील मवाना समीक्षा पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान मवाना तहसील के समस्त ग्राम अध्यक्ष एवं तहसील, ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष एवं कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने संगठन जिम्मेदारों से सदस्यता विस्तार अभियान चलाने का आव्हान किया ओर जल्द मेरठ जनपद की समस्याओं को लेकर एक अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का आव्हान किया. अनुराग चौधरी ने कहा सरकार किसानों का दमन कर रही हे वर्तमान पेराई सत्र लगभग आधा हो चुका हे सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया हे किनोनी मिल पर दोबारा किसानों का बकाया होने लगा , नकली खाद , पेस्टीसाइड बड़ी मात्रा में जनपद मेरठ में बिक रहा हे बिजली के जर्जर तार आदि समस्या बड़ी संख्या में गलत बिल बनाने के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा हे अवैध वसूली हो रही हे स्मार्ट मीटर , ट्यूबवेल मीटर किसान को बर्बाद करने वाली योजना सरकार जबरदस्ती थोपना चाहती हे। भारत सरकार से एम एस पी गारंटी कानून की मांग लगातार किसानों की पेंडिंग हे एक किसान नेता बीस दिनों से भूख हड़ताल पर हे , गौतमबुद्धनगर में किसान जेल में बंद हे इन सब समस्याओं का सरकार ने जल्द निस्तारण नहीं किया तो भाकियू 23 दिसंबर में आंदोलन की घोषणा भाकियू मुख्यालय किसान राजधानी सिसौली से होगी उस पर जनपद मेरठ की इकाई बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेगी ।
इस दौरान एन सी आर महासचिव नरेश मवाना ने मवाना तहसील में सभी ग्रामों संगठन की इकाई बनाने का आव्हान किया । हर्ष चहल ने सभी से एकजुट होकर संगठन मजबूत करने का आव्हान किया। अनूप यादव ने युवा को संगठन में जुड़ने का अपील की। सत्येंद्र तालियान ने मवाना तहसील ने संगठन की इकाई को सभी ग्रामों में बनाने में सहयोग करने की अपील की । आज की समीक्षा पंचायत की अध्यक्षता प्रिंसिपल मदन पाल यादव ने की संचालन हर्ष चहल ने की ।
समीक्षा पंचायत के दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, नरेश मवाना, अनूप यादव, हर्ष चहल, सत्येंद्र तालियान, मनोज खत्री, प्रिंस चौधरी, राकेश चौहान , ईश्वर सिंह यादव, कपिल प्रधान, बबलू सिसौला, इकराम, सुनील पिलोना,मुनीश त्यागी, कपिल, मोहित , धर्मेंद्र यादव, वैभव, डॉ टीटू, राजकुमार , विनेश, संदेश, विपिन, हरेंद्र, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment