Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 17, 2024

हमें जितना भी समय मिला है उसका सदुपयोग करें और आने वाले भव को सुधार सके: मुनि श्री नियोग सागर महाराज


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. दिल्ली रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर कमला नगर में परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञेय सागर महाराज एवं मुनि श्री नियोग सागर महाराज विराजमान है। 

मुनि श्री नियोग सागर महाराज ने अपने प्रवचन करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सोचना चाहिए कि हमारी उम्र दिन पर दिन कम होती जा रही है और अंतिम पड़ाव पर आ चुके हैं हमें जो भी समय मिला उसे हाथ से ने जाने दे अपना जीवन धर्म ध्यान में लगाये और अपना कल्याण करें। मनुष्य पर्याय में ही हम किसी भी गति में जाने के लिए कार्य कर सकते हैं। हमें जितना भी समय मिला है उसका सदुपयोग करें और आने वाले भव को सुधार सके। 

इस अवसर पर आचार्य श्री 108 ज्ञेय सागर जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार हम यातायात के नियमों का पालन करके किसी भी दुर्घटना से बचते हैं और यदि हमारे शुगर है तो उसको भी ठीक करने के लिए उपाय करते हैं उसी प्रकार हमें मनुष्य जीवन मिला है तो आत्मा में जो कर्म लगे हैं उन्हें छोड़ने के लिए आत्मा को तपाना पड़ेगा। उन्होंने कहा गुरु को तो मानते हैं पर गुरु की बात नहीं मानते जैसा बीज बोओगे वैसा ही फल मिलेगा। आचार्यों के निर्देशन मे चलेंगे तो हमारा कल्याण अवश्य होगा। 

सभा का आरंभ पूनम जैन के मंगलाचरण से हुआ। सभा का संचालन सुभाष जैन मीडिया प्रभारी ने किया। इस अवसर पर प्रेमचंद तेल वालों के परिवार से और से चिनमय जैन ने महाराज श्री के चरणों मे श्री फल चढाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सभा में साधु सेवा समिति के सभी सदस्य एवं अनेक धर्मावलंबी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here