Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 17, 2024

मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में जिलाधिकारी ने किया भामाशाह पार्क का स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी ने मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में नोडल अधिकारियो के साथ की बैठक 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. मेरठ महोत्सव के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विक्टोरिया पार्क (भामाशाह पार्क) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेरठ महोत्सव की तैयारी को समग्रता से पूर्ण करें। आयोजन स्थल की तैयारी के अंतर्गत सडक मरम्मत, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेंटिंग, फूड कोर्ट, वीआईपी गैलरी, स्टेज शो प्रोग्राम, आगमन व प्रस्थान गेट, क्रिकेट ग्राउंड, मैराथन, इंटरनेट कनेक्शन, नियमित पानी की सुचारू व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, परमिशन, ओडीओपी स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, मंच इत्यादि तैयारियो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 

निरीक्षण के पश्चात् जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विकास भवन सभागार में मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में समस्त नोडल अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में पास वितरण, स्टार्टअप संवाद, वर्कशाप, कैरियर कॉन्क्लेव, शिक्षा विभाग, आर्ट फेस्टिवल ऐरेना, मेरठ शापिंग फेस्टिवल, ब्रासबैंड प्रतियोगिता, मैराथन, फूड कोर्ट, पेटिंग डेकोरेशन, सेल्फी पाइंट, पार्किंग, सीसीटीवी व अग्निशमन से संबंधित नोडल अधिकारियो द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 

जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओ से संबंधित मॉडल बनाने तथा उनके प्रचार-प्रसार से संबंधित स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने संबंधित अधिकारी को मेरठ महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए शहर के प्रमुख स्थानो पर होर्डिग लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महोत्सव स्थल पर खाद्य पदार्थो में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये।  

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here