नित्य संदेश ब्यूरो
परिक्षितगढ. नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद से उनके संसद आवास पर पहुँच कर भीम आर्मी छात्र संघ के ज़िला अध्यक्ष लवी प्रधान खजूरी व आसपा कांशीराम के नेता सागर लिसाडी मुलाक़ात करने पहुँचे, साथ ही डॉ. ग़ालिब चौधरी व रफ़ी त्यागी को दर्जनो लोगो के साथ आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेकर आज़ाद से मुलाक़ात कराकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, जिस पार्टी और मजबूत होगी.
No comments:
Post a Comment