Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 17, 2024

अमेरिकन किड्स साकेत में हुआ डॉक्टर्स विजिट



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के निर्देशन में चल रहे अमेरिकन किड्स साकेत में आज मेरठ के मशहूर चाईल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अनिल अरोरा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षी अरोड़ा ने बच्चों का निरीक्षण किया।

सौरभ जैन सुमन ने जानकारी दी कि बाल चिकित्सक डॉ अनिल अरोड़ा के द्वारा बच्चों की गहन जांच की गई। इन दिनों एक ओर मौसम के परिवर्तन के कारण बच्चों में सर्दी, बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर वायरल फीवर भी अपनी जड़े फैला रहा है। ऐसे में प्रिकॉशन ही बच्चों को निरोगी बनाए रहने में सहायक है। 

डॉ अनिल अरोड़ा ने बताया कि बच्चों में संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में बच्चों को साफ सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए। स्कूल के साथ साथ घर पर भी बिना हाथ धोए भोजन न करने, सुबह उठकर फ्रेश होने, प्रतिदिन नहाने, ब्रश करने की आदत बच्चों को डालनी चाहिए। 

स्किन स्पेशलिस्ट डॉ हर्षी अरोड़ा ने कहा कि चर्म रोग आम बात है। किसी को भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। खासकर छोटे बच्चे जो टॉयलेट ट्रेंड नहीं होते और पैंट्स में ही सुसु कर लेते हैं उनको रेशिज का प्रॉब्लम बहुत होता है। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि अभिभावक न केवल बच्चों को जल्दी टॉयलेट ट्रेनिंग दें अपितु ये भी ध्यान रखें कि बच्चे ने कपड़ों में कुछ किया तो नहीं है।

स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी ने पूरी एक्टिविटी को लीड किया वहीं प्रिंसिपल निरुपमा लाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कवि सौरभ जैन सुमन ने डॉक्टर्स को प्रतीक चिन्ह भेंट किए एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here