मेरठ. जिला गंगा समिति मेरठ द्वारा मेरठ महोत्सव के अंतर्गत भामाशाह पार्क में भव्य गंगा उत्सव का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मेरठ लोकसभा अरुण गोविल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गयाI
भारत भूषण त्यागी पद्मश्री बुलंदशहर, कँवल सिंह चौहान पद्मश्री करनाल हरियाणा, सेठपाल सिंह पद्मश्री सहारनपुर, उमा शंकर पांडे पद्मश्री बांदा, मोहम्मद नसीब अहसन (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली) द्वारा गंगा संरक्षण नमामि गंगे परियोजना कृषि के क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की विशेषताएं जल संरक्षण के क्षेत्र में किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की बारे में व्याख्यान आदि प्रस्तुत किए गए. सांसद अरुण गोविल द्वारा जिला गंगा समिति के द्वारा आयोजित किए गए गंगा उत्सव कार्यक्रम के प्रशंसा की गई तथा उन्होंने कहा कि हम सभी को गंगा मैया और अन्य नदियों की स्वच्छता व संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए।
डीएफओ मेरठ राजेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और सभी को मेरठ महोत्सव के अंतर्गत इस उत्सव के आयोजन में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दियाI कार्यक्रम का संयोजन तुषार गुप्ता (जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे) द्वारा किया गया I उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा मंचासीन अतिथियों से सवाल भी किए गए जिनका उत्तर उद्बोधन प्रस्तुत कर रहे अतिथियों द्वारा सरलता से दिया गया I
कार्यक्रम का मंच संचालन भारतीय नदी परिषद के अध्यक्ष रमाकांत त्यागी द्वारा किया गया I कार्यक्रम में जिला गंगा समिति के अन्य सदस्य मधु वत्स, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड भुवन यादव, भूजल विभाग से नवरत्न कमल, समाजसेवी जूही त्यागी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment