Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 22, 2024

श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में कार्निवल का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल के विशाल प्रांगण में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्कूल का प्रांगण विभिन्न रंगीन स्टॉल्स, गेम्स और आकर्षणों से सजाया गया था।

कार्निवल के दौरान, छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया, जिनमें कुकीज, बर्गर, सभी प्रकार की चाट, गोलगप्पे, छोले भटूरे पॉपकॉर्न, भेलपूरी, वैज रोल और अन्य व्यंजन शामिल थे। इसके अलावा, छात्रों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स, जैसे कि हरफनमौला खेल तंबोला, रिक्वेस्ट स्टॉल मटकी गेम्स आदि रखे गए थे। विद्यालय के आरआई दुर्गा प्रसाद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां निश्चित रूप से बच्चों का सर्वांगीण विकास करती हैं। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुलोचना रानी ने कहा, "कार्निवल का आयोजन हमारे छात्रों के लिए एक अद्वितीय अनुभव रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है, साथ ही उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जब वे अपना अपना स्टोल लगते हैं। हमें आशा है कि इस आयोजन से हमारे छात्रों में उत्साह, आनंद और खुशी का संचार हुआ होगा।
 कार्निवल का आयोजन स्कूल के छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव था, जिसने उन्हें आनंद, खुशी और सीखने का अवसर प्रदान किया। विद्यालय की पी. यू. कॉलेज इंचार्ज प्रतिभा गंगवार, विजया सिंह, ईशा, एकेडमिक डीन अंकित अरोरा एवं समस्त शिक्षकगण नीतू रानी, नीता शर्मा, राहुल, गौरव कुमार, ज्योति, रूपाली, कनिका,संध्या, अदीबा, मंजू, अर्शद, जयवीर सिंह, नवीन, विशाल आदि ने भी बच्चों को खुश और उत्साहित देखकर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here